Skip to main content

Posts

Bachpan

: हमारे बचपन में कपड़े तीन टाइप के ही होते थे ••• स्कूल का ••• घर का ••• और किसी खास मौके का ••• अब तो ••• कैज़ुअल, फॉर्मल, नॉर्मल, स्लीप वियर, स्पोर्ट वियर, पार्टी वियर, स्विमिंग, जोगिंग, संगीत ड्रेस, फलाना - ढिमका ••• जिंदगी आसान बनाने चले थे ••• पर वह कपड़ों की तरह कॉम्प्लिकेटेड हो गयी है •••🤕🤕🤔🤔 बचपन में पैसा जरूर कम था पर साला उस बचपन में दम था" . "पास में महंगे से मंहगा मोबाइल है पर बचपन वाली गायब वो स्माईल है" . "न गैलेक्सी, न वाडीलाल, न नैचुरल था, पर घर पर जमीं आइसक्रीम का मजा ही कुछ ओर था" . अपनी अपनी बाईक और  कारों में घूम रहें हैं हम पर किराये की उस साईकिल का मजा ही कुछ और था "बचपन में पैसा जरूर कम था पर यारो उस बचपन में दम था *कभी हम भी.. बहुत अमीर हुआ करते थे* *हमारे भी जहाज.. चला करते थे।* *हवा में.. भी।* *पानी में.. भी।* *दो दुर्घटनाएं हुई।* *सब कुछ.. ख़त्म हो गया।*                 *पहली दुर्घटना* जब क्लास में.. हवाई जहाज उड़ाया। टीचर के सिर से.. टकराया। स्कूल से.. निकलने की नौबत आ गई। बहुत फजीहत हुई। कसम
Recent posts

Husband wife jokes

पति पत्नी के बीच झगडे की शुरुआत 😂 😂 😂 😂 😆 पत्नी : हमारे गांव मे पहला  24  घंटे बोलने वाला रेडियो मेरे पापा लाये थे ।।। 💃 💃 💃 पति : अपनी माँ के बारे मे ऐसा नहीं बोलते पगली ।।। 😂 😂 😂 😆 😆 ------------------------------------------------------------------- Wife - कैसी लग रही हूँ मैं ? Husband  - बिलकुल प्रियंका चोपडा।।😍 Wife (खुश होते हुए😍) - कौनसी वाली क्रिश वाली या डॉन वाली?😍 Husband  - "बर्फी" वाली।।😜😜😜 😜😜😜😜😜😜😜😜😜 बेलन का वार बाहुबली के तलवार से भी भारी था।।😂 ------------------------------------------------------------------- औरतो के कान में एक सुराख़ पहले से होता है .. ऊपर से 4 - 5 और करा लेती हैं,,, मगर सुनती किसी की भी नही हैं😆 ...    .😜😛😂😝😃👉🏻👴🏻😳😳😁😁😤😤😡😡😫😩🏃🏻🚶🏻

Husband wife miss call joke

पति की पाँच Miss call हो तो पत्नि सोचती है पता नही क्या हुआ होगा,,,!!!  😏 पत्नि की पाँच Miss call हो तो पति सोचता है पता नही आज मेरे साथ क्या होगा,!! 😮😳😂

Husband wife joke in hindi

😂भयानक मजाक😂 एक बार एक Husband और Wife बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी। Husband चार दिन से ख़ाली पेट  बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है। 😂😂😂😂

College student joke in hindi

कॉलेज के लड़को का एक ग्रुप तीर्थ यात्रा पर गया ।😊 • गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर दर्शन को चलेंगे, और याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है , . इसलिये रास्ते मे आजू-बाजू ‪#‎लड़कियो‬ पर ध्यान मत देना वरना ‪#‎पाप‬ लगेगा ।😊😊 • अगर गलती से दिख जाये तो उसे नजरअंदाज करना और “‪#‎हरिओम‬” बोलते हुए आगे बढते रहना…..!😜😜😜 • दूसरे दिन जब वो दर्शन के लिए चले , तब थोडा ही चले थे , कि एक बोला , “हरि ओम” • बाकी सारे एक साथ बोले… किधर है…? किधर है…?😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 😛😅 गाइड – भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे......... भाई अकेले मत हँसो नहीं तो पाप लगेगा 😃😃😃😃😃😃😃😃

Funny jokes

😜😜😜 ,,,, तिन दोस्त आपस मे बाते कर रहे थे..... " " " 😜     एक बोला "" मेरी पत्नी ने``जुडवा पिक्चर देखी और उसे जुडवा बच्चे पैदा हुए!"" " " " 😜😜     दुसरा बोला- "" तु सही कह रहा है,, मेरी बीवी ने भी``3 ईडियट,स 'देखी थी और उसे एक साथ तीन बच्चे हुए थे।"" " " "😜😜😜    इतना सुनते ही तीसरा उठकर भागा..... दोनो दोस्त चिल्लाये-"" अबे कहा भागा जा रहा है...बता कर तो जा!""" तीसरा दोस्त भागते-भागते ही चिल्लाया!""घर जा रहा हूँ..... मेरी बीवी भी प्रेग्नेंट है और टीवी पर अली बावा चालिस चोर""देख रही है...।"""" एक दम नया है,,,सभि गुरुप मे फैला दो।,,,,,,,😜😜😜😜😜 .

Sahid jawan ke bachhe ki kavita - heart touching poem by a child

शहीद जवान के बच्चे की कविता दिल छू गई ओढ़ के तिरंगा क्यों पापा आये है? माँ मेरा मन बात ये समझ ना पाये है, ओढ़ के तिरंगे को क्यूँ पापा आये है। पहले पापा मुन्ना मुन्ना कहते आते थे, टॉफियाँ खिलोने साथ में भी लाते थे। गोदी में उठा के खूब खिलखिलाते थे, हाथ फेर सर पे प्यार भी जताते थे। पर ना जाने आज क्यूँ वो चुप हो गए, लगता है की खूब गहरी नींद सो गए। नींद से पापा उठो मुन्ना बुलाये है, ओढ़ के तिरंगे को क्यूँ पापा आये है। फौजी अंकलों की भीड़ घर क्यूँ आई है, पापा का सामान साथ में क्यूँ लाई है। साथ में क्यूँ लाई है वो मेडलों के हार , आंख में आंसू क्यूँ सबके आते बार बार। चाचा मामा दादा दादी चीखते है क्यूँ, माँ मेरी बता वो सर को पीटते है क्यूँ। गाँव क्यूँ शहीद पापा को बताये है, ओढ़ के तिरंगे को क्यूँ पापा आये है। माँ तू क्यों है इतना रोती ये बता मुझे, होश क्यूँ हर पल है खोती ये बता मुझे। माथे का सिन्दूर क्यूँ है दादी पोछती, लाल चूड़ी हाथ में क्यूँ बुआ तोडती। काले मोतियों की माला क्यूँ उतारी है, क्या तुझे माँ हो गया समझना भारी है। माँ तेरा ये रूप मुझे ना सुहाये है, ओढ़ के तिरंगे